लापरवाही की हदें पार! कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कुतरा, उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत पर ​मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

लापरवाही की हदें पार! कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कुतरा, उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत पर ​मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 09:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में चिकित्सा के क्षेत्र में लापरवाही की सारी हदें पार हो रही हैं। यहां एक अस्पताल में रखे कोरोना संक्रमित मरीज के शव को चूहे कुतर गए। जैन कॉलोनी के एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जहां आक्रोशित परिजनों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: विधानसभा में मध्यप्रदेश विनियाेग विधेयक 2020 और अनुदान मांगे पारित, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल…

बता दें कि इसके पहले भी इंदौर में एमवाई अस्पताल के मर्च्यूरी में महीनों तक रखा एक शव कंकाल में तब्दील हो गया था, इस शव को कीड़े खा गए ​थे, जिसके बाद खबर दिखाए जाने के बाद मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया था और मामले में जांच के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: आज BJYM करेगी राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के घर का ​घेराव, गुरूवार स…