भदोही के मुख्य विकास अधिकारी का कोविड-19 से निधन
भदोही के मुख्य विकास अधिकारी का कोविड-19 से निधन
भदोही, सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के मुख्य विकास अधिकारी का बुधवार को निधन हो गया। वह कोविड-19 से पीड़ित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी विवेक त्रिपाठी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां आज तड़के उनका निधन हो गया।
उन्होंने बताया इससे पहले जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जे. पी. सिंह की भी गत 18 सितंबर को कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है।
लक्ष्मी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



