सत्ता, संपत्ति और साजिश के इर्द-गिर्द घूम रही भय्यूजी महाराज की मौत की कहानी | Bhaiyyuji Maharaj Case :

सत्ता, संपत्ति और साजिश के इर्द-गिर्द घूम रही भय्यूजी महाराज की मौत की कहानी

सत्ता, संपत्ति और साजिश के इर्द-गिर्द घूम रही भय्यूजी महाराज की मौत की कहानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 15, 2018/8:36 am IST

इंदौर। भय्यूजी महाराज की खुदकुशी मामले में पुलिस जांच में लगी हुई हैवहीं दूसरी ओर उनकी बेटी कुहू लगातार पुलिस अधिकारियों को फोन कर खुदकुशी के लिए अपनी सौतेली मां आयुषी को ही जिम्मेदार बता रही है।

बताया जा रहा है कि कुहू ने डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा को इस बारे में फोन किया था। कुहू ने उनसे कहा कि उसके पिता की मौत के लिए उसकी सौतेली मां आयुषी ही जिम्मेदार है। वहीं पुलिस ने भय्यूजी महाराज के घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

फुटेज के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे हलचल होती है। दरवाजा न खुलने पर शोर होने लगता है और सभी दरवाजे के समीप जाते दिखाई देते हैं। फुटेज से गवाहों के लिए गए बयान की पुष्टि होती है। हालांकि पुलिस अभी भी जांच में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : फर्जी डिग्री बांटने में फंसे कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय, रमन विवि के चांसलर संतोष चौबे पर भी एफआईआर

बता दें कि भय्यूजी महाराज ने अपनी संपत्ति का वारिस अपने सेवादार विनायक को बताया है। बताया जा रहा है कि भय्यूजी महाराज की कुल संपत्ति करीब एक हजार करोड़ रुपए है। भय्यूजी महाराजदे इंदौर में सुखलिया स्थित सर्वोदय आश्रम सहित दो घर हैं। भय्यूजी के पास 10 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां थीं

यह भी पढ़ें : बूढ़ी मां की कहानी और राष्ट्रगीत सुन पसीजा शिवराज का दिल, किया ये ऐलान

ये हैं भय्यूजी महाराज और उनके ट्रस्ट की संपत्तियां

इंदौर के बापात चौराहा स्थित सूर्योदय आश्रम

इंदौर के स्कीम नंबर 74 स्थित तीन मंजिला बंगला शिवनेरी

इंदौर के सिल्वर स्क्रीन टाउनशिप में आलीशान बंगला

इंदौर के स्कीम 114 में बेशकीमती प्लाट

महासिद्ध पीठ ऋषि संकुल खामगांव (महाराष्ट्र)

विश्वनाथ शांति प्रसार केंद्र अकोला (महाराष्ट्र)

सांगोला आश्रमशाला, सोलापुर (महाराष्ट्र)

मुर्टा आश्रमशाला, तुलजापुर, उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)

सूर्य मंदिर साधना केंद्र पुणे महाराष्ट्र

सूर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी विद्यालय, धार (एमपी)

सूर्योदय पारदी समाज आदिवासी आश्रमशाला, सजनपुर

वेब डेस्क, IBC24