भंडारा आग: लापरवाही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, मंत्री ने कहा

भंडारा आग: लापरवाही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, मंत्री ने कहा

भंडारा आग: लापरवाही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, मंत्री ने कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: January 23, 2021 12:53 pm IST

नागपुर, 23 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को कहा कि गत नौ जनवरी को भंडारा अस्पताल की लगी आग की घटना की फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है जिसमें 10 शिशुओं की मौत हो गई थी और यदि कोई भी इस घटना में लापरवाही का दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। आग की घटना में भंडारा जिला अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई में भर्ती दस नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य को बचा लिया गया था। देशमुख ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भंडारा अस्पताल में आग की घटना की फोरेंसिक लेबरेटरी की रिपोर्ट आज आएगी। यदि रिपोर्ट में यह बात सामने आती है कि यह घटना लापरवाही के कारण हुई है, तो भंडारा पुलिस द्वारा एक मामला दर्ज किया जाएगा।’’ राकांपा नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ बलात्कार के आरोपों को लेकर एक सवाल पर मंत्री ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता महिला ने एक हलफनामा दायर किया है और अपनी शिकायत वापस ले ली है। उसने दावा किया है कि झूठी शिकायत दर्ज करने के लिए राजनीतिक दबाव था। इसलिए, यह मुद्दा अब समाप्त हो गया है… आरोप राजनीति से प्रेरित थे।’’ महिला ने 11 जनवरी को सामाजिक न्याय मंत्री (45) के खिलाफ शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया था और उन पर 2006 में शादी के बहाने बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, उसने अब शिकायत वापस ले ली है। राज्य पुलिस विभाग में भर्ती पर देशमुख ने कहा कि 12,500 पदों में से 5,300 पद पहले चरण में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मराठा आरक्षण पर रोक के कारण भर्ती में देरी हुई। हमने इस मुद्दे पर मराठा नेताओं के साथ चर्चा की और उन्हें बताया कि भर्ती प्रक्रिया कितनी महत्वपूर्ण है और उनका समर्थन मांगा है। वे सहयोग कर रहे है।’’भाषा.

अमित माधवमाधव

 ⁠

लेखक के बारे में