भवेश कुमार सिंह बने उत्तर प्रदेश के नये मुख्‍य सूचना आयुक्‍त

भवेश कुमार सिंह बने उत्तर प्रदेश के नये मुख्‍य सूचना आयुक्‍त

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

लखनऊ, पांच फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्‍य सूचना आयोग में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी भवेश कुमार सिंह को बतौर राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त शुक्रवार को नियुक्त किया गया।

शासन ने शुक्रवार को भवेश कुमार सिंह की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया।

प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) जितेंद्र कुमार ने भवेश कुमार सिंह को राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त के पद पर नियु‍क्‍त किये जाने संबंधी आदेश जारी किया।

आदेश के मुताबिक राज्‍य मुख्‍य सूचना आयुक्‍त पद पर की गई यह नियुक्ति भवेश कुमार सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण किये जाने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा उनके द्वारा 65 वर्ष की आयु पूरी करने तक के लिए, जो भी पहले हो, होगी।

आदेश प्राप्‍त होने के बाद भवेश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में चयन समिति, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा ” मैं अपनी पूरी निष्‍ठा से दायित्‍वों का पालन करूंगा।”

उल्‍लेखनीय है कि नये मुख्‍य सूचना आयुक्‍त सिंह 1987 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी हैं जो पिछले वर्ष जनवरी माह में सेवानिृत्त हुए।

मूलत: बिहार राज्‍य के निवासी भवेश कुमार सिंह पुलिस की शुरुआती सेवाओं के बाद सबसे पहले 1993 में मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक बनाये गये। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के कानपुर, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद जैसे कई बड़े जिलों के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रहे हैं।

सिंह केंद्र में भी तैनात रहे। वह गोरखपुर, आगरा और मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक, अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) और (सुरक्षा) के अलावा पुलिस महानिदेशक अभिसूचना (इंटेलीजेंस) के पद पर भी तैनात रहे।

भाषा आनन्‍द धीरज

धीरज