मांस और दूध साथ में बेचने की योजना पर भड़की ​भाजपा, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

मांस और दूध साथ में बेचने की योजना पर भड़की ​भाजपा, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

मांस और दूध साथ में बेचने की योजना पर भड़की ​भाजपा, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: September 14, 2019 1:14 pm IST

भोपाल। कड़कनाथ मांस की दुकान पर शुद्ध दूध के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि अलग अलग विक्रय पार्लर से दूध और मांस की बिक्री की जाने चाहिए और मांस की दुकान से दूध ​बेचने पर रोक लगाया जाए।

read more : प्रदेश में जल्द ही आएंगी प्रियंका गांधी, सीएम के निमंत्रण को किया स्वीकार

विधायक ने सवाल किया है कि दूध की शुद्धता मांस की दुकान पर कैसे सुरक्षित रह सकती है? उन्होने कहा है कि सनातन हिन्दू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म में दूध का विशेष महत्व है, उसे बहुत ही शुद्ध माना गया है। दूध का उपयोग तो अर्पण से तर्पण तक होता है। ऐसे में दूध की शुद्धता बनाएं रखना ज्यादा जरूरी है। विधायक ने इसके साथ सीएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि नौ दुर्गा से पहले मांस और दूध की दुकान अलग करें। ऐसा नही किया जाता है ​तो आंदोलन किया जाएगा।

 ⁠

read more : कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को इस शहर में, इन लोगों से करेंगे मुलाकात

बता दें कि मध्‍य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूरे राज्‍य में मुर्गा, अंडा और दूध को एक साथ एक ही दुकान पर बेचने की योजना शुरू की है। ऐसी ही एक दुकान हाल ही में भोपाल में खुली है। दुकान खुलने के बाद राज्‍य सरकार में मंत्री लखन सिंह ने कहा कि इस दुकान से लोगों को अच्‍छी गुणवत्‍ता का अंडा और दूध एक साथ मिल सकेगा। मंत्री लखन सिंह ने कहा कि इस दुकान पर कड़कनाथ मुर्गा भी बेचा जा रहा है।

read more : पूर्व सीएम और सीएम के बीच शायरी वार, दो साल बाद शिवराज ने दिया कमलनाथ के ही अंदाज में जवाब

जिसके बाद राज्‍य सरकार की इस योजना से बीजेपी भड़क उठी है। बीजेपी ने कहा कि इस योजना से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। बीजेपी विधायक रामेश्‍वर शर्मा ने कहा, ‘हम गाय के दूध को मुर्गे और अंडे के साथ बेचे जाने की योजना का विरोध कर रहे हैं।’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/dYLzBupAWPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com