भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म करने पर भाजपा ने सरकार को घेरा, कहा फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट, अपील तक का मौका नही दिया

भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म करने पर भाजपा ने सरकार को घेरा, कहा फैसले के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट, अपील तक का मौका नही दिया

  •  
  • Publish Date - November 2, 2019 / 03:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल। भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक पारा एकाएक चढ़ गया है। भाजपा ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए विधानसभा की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा यह एकतरफा कार्रवाई की गई है। विधानसभा का अध्यक्ष विधायकों का संरक्षक होता है, लेकिन यह कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष पूर्ण दुर्भावना से की गई है। एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है। उन्होने कहा कि प्रहलाद लोधी को अपील की मोहलत नहीं दी गई। वे इस फैसले के खिलाफ खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

यह भी पढ़ें —भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म, पव​ई विधानसभा सीट रिक्त घोषित, विधायक को कोर्ट ने दो साल की सुनाई है सजा

वहीं भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए है। विधानसभा की कार्रवाई पर सवाल करते हुए उन्होने कहा कि “2 साल से ज्यादा सजा होने पर सदस्यता जाती है। विधानसभा सीट रिक्त करने का अधिकार चुनाव आयोग को है, जल्दबाजी में सरकार बचाने के उपक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है। हम न्यायालय की शरण लेंगे”

यह भी पढ़ें — अब पांच दिनों तक चलेगा राज्योत्सव, दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, उद्योगनीति पर सरकार को सराहा

वहीं भाजपा अध्यक्ष ने भी विरोध करते हुए इस कार्रवाई को राजनीतिक दुर्भावनावश की गई कार्रवाई बताया है। और कहा है कि कांग्रेस सरकार बचाने की हड़बड़ी में ऐसे कदम उठा रही है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/int4QtJhyVo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>