BJP नेता सच्चिदानंद उपासने को मिली नई जिम्मेदारी, इधर भाजपा किसान मोर्चा ने बारिश से हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार से मांगा मुआवजा | BJP leader Sachchidanand Upasane got new responsibility, here BJP Kisan Morcha demanded compensation from the state government for the damage caused by rain

BJP नेता सच्चिदानंद उपासने को मिली नई जिम्मेदारी, इधर भाजपा किसान मोर्चा ने बारिश से हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार से मांगा मुआवजा

BJP नेता सच्चिदानंद उपासने को मिली नई जिम्मेदारी, इधर भाजपा किसान मोर्चा ने बारिश से हुए नुकसान के लिए राज्य सरकार से मांगा मुआवजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : May 12, 2021/4:38 pm IST

रायपुर। भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने को नई जिम्मेदारी दी गई है, उन्हे PM जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक ने वर्चुअल बैठक में जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : कोरोना मरीज के उपचार में ज्यादा बिल लेने पर अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी, CMHO ने म…

इधर आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली । बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोर्चा के पदाधिकारी तहसील और जनपद स्तर पर हेल्प डेस्क शुरू करें । ग्रामीण क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर बनाएं और कोई बना रहा है तो उसमें सहयोग करें । सकारात्मकता के साथ सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाए । कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाएं । किसानों को प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं , उनका धान खरीदा जा रहा या नहीं है उसकी जानकारी लेते रहे ।

ये भी पढ़ें: सरकारी देशी-विदेशी बंद शराब दुकान से बेची जा रही शराब, खुलेआम हो रह…

इस मौके पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन के तहत कोरोना का काल में किए जा रहे हैं सेवा कार्यों की जानकारी दी । बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष विष्णुदेव साय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जयसवाल, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास विशेष रूप से जुड़े थे । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को हुए नुकसान की तत्काल भरपाई करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है ताकि इस कोरोना काल में बेमौसम बारिश की मार झेलने वाले किसानों को कुछ राहत मिले ।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के चार जिलों में होगा तेंदूपत्ता का नगद भुगतान, मंत्री कव…

 
Flowers