छत्तीसगढ़ के चार जिलों में होगा तेंदूपत्ता का नगद भुगतान, मंत्री कवासी लखमा ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार | Four districts of Chhattisgarh will be paid cash in tendu leaves Minister Kawasi Lakhma expressed gratitude to CM

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में होगा तेंदूपत्ता का नगद भुगतान, मंत्री कवासी लखमा ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में होगा तेंदूपत्ता का नगद भुगतान, मंत्री कवासी लखमा ने जताया सीएम भूपेश बघेल का आभार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : May 12, 2021/3:40 pm IST

रायपुर। बस्तर के 4 जिलों में तेंदूपत्ता का  नगद भुगतान होगा। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर में  नगद भुगतान किया जाएगा। मंत्री कवासी लखमा ने पत्र लिखकर CM से आग्रह किया था।

पढ़ें- सोनू सूद की एक और बड़ी पहल, फ्रांस से मंगाए ऑक्सीजन प्लांट्स, चीन से भी मंगवाए थे ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स

मंत्री लखमा ने कोरोना संक्रमण के चलते नगद भुगतान के लिए आग्रह किया था, मंत्री कवासी लखमा ने CM और वन मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा था।

ये भी पढ़ें- शादी, दाह संस्कार कार्यक्रम में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, शहडोल मे…

आग्रह स्वीकार हो जाने के बाद मंत्री कवासी लखमा ने CM भूपेश बघेल का  आभार जताया है। मंत्री कवासी लखमा ने  कहा कि नगद भुगतान से सुदुर अंचल के ग्रामीणों को  फायदा होगा।