हिरासत में सब इंजीनियर की मौत पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का बयान, पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग

हिरासत में सब इंजीनियर की मौत पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का बयान, पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग

हिरासत में सब इंजीनियर की मौत पर BJP प्रदेशाध्यक्ष का बयान, पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 25, 2020 10:53 am IST

रायपुर। सूरजपुर हिरासत में सब इंजीनियर की मौत के मामले में अब राजनीति गर्म होने लगी है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में दहशत है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:CM भूपेश बघेल सांसद दीपक बैज के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हुए शामिल, राज्यसभा सांसद सहित कई कैबिने…

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हत्या की तफ्तीश करने गई पुलिस के गले में दूसरी मौत पड़ गई। एक युवक की हत्या के संदेह में विद्युत विभाग के जिस जूनियर इंजीनियर को पुलिस ने हिरासत में लिया, उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की पिटाई से जूनियर इंजीनियर की मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसे कस्टडी में लिया ही नहीं गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 और 29 नवंबर को दौरे पर, श…

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के लटोरी चौकी के ग्राम करवां में विद्युत सब स्टेशन परिसर में सोमवार को एक युवक का शव नग्न हालत में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां विद्युत कर्मियों और ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। संदेह के आधार पर बालोद निवासी जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे पूनम की मौत हो गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com