सिंधिया, कमलनाथ और भूरिया को हराना भाजपा की गीदड़ भभकी
सिंधिया, कमलनाथ और भूरिया को हराना भाजपा की गीदड़ भभकी
ज्योतिरादित्या सिंधिया, कमलनाथ पटेल और भूरियाजी को हराना महज भाजपा की गीदड़ भभकी है । ये सभी जनाधार वाले नेता हैं और लगातार जीतते चले आ रहे हैं, ये कहना है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का, जो शनिवार को शाजापुर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विवेक तन्खा का जोरदार स्वागत किया।

Facebook



