रायपुर में भाजपा की मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया
रायपुर में भाजपा की मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया
रायपुर में आज भाजपा की मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पदाधिकारियों को मीडिया के सामने कैसे पेश आए इसके गुर बताए. उन्होंने कहा कि हर मंत्री से नोट मंगा लें क्या काम उन्होंने किया है। TV पर बहस में 5 मिनट में 5 संदेश दे देना है। पात्रा ने कहा बहस में मानवीय रहना है क्योंकि हमारा स्वभाव पार्टी के संस्कार को भी दिखाता है। उन्होंने पार्टी के महत्वपूर्ण कामों को दोहराने की बात कही है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया ही आने वाले दिनों में सबसे बड़ा मीडिया होने वाला है.. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रवक्ता जीभ है.
मस्तिष्क ना बने तो कभी भी विपत्ति नहीं आएगी । इस कार्यशाला के बाद संबित पात्रा मीडिया से मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत को पूरे विश्व में स्थापित किया है. महंगाई दर में गिरावट आई है. राजकोषीय घाटा घटकर 3 हुआ है. 10 फीसदी से ज्यादा रहने वाला होम लोन अब छह से आठ फीसदी तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि GST लागू होने से महंगाई घटेगी..उन्होंने कहा कि 91 लाख लोगों ने एक साल से कम में टैक्स रिटर्न भरा है. ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. 15 करोड़ लोगों को बीमा के जरिए सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है. अब चीन से ज्यादा निवेश भारत में हो रहा है.

Facebook



