व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर सकलेचा ने वृक्षारोपण अभियान पर खड़े किए सवाल

व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर सकलेचा ने वृक्षारोपण अभियान पर खड़े किए सवाल

व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर सकलेचा ने वृक्षारोपण अभियान पर खड़े किए सवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 2, 2017 11:45 am IST

 

रतलाम में व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण पर सवाल खड़े किए हैं… पारस सकलेचा ने इस वृहद वृक्षारोपण को गैर योजनाबद्ध और जनता के पैसों की बर्बादी बताया है… उन्होंने सरकार से सवाल किया… कि क्या गिनीज बुक में नाम दर्ज होने से प्रदेश के गरीबों और बेरोजगारों का भला हो पाएगा।

जबकि वर्ष 2014 में भी एक करोड़ 43 लाख पौधे लगाकर, सीएम ने गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया था… लेकिन उस वृक्षारोपण के आज एक फीसदी पौधे तक जीवित नहीं है… उन्होनें यह भी कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में सीएम ने जनता के 5 हजार करोड़ रूपए और सरकारी मशनरी का दुरुपयोग किया है…साथ ही उन्होनें पौधों के सोशल ऑडिट कराने की भी बात कही।

 ⁠

 


लेखक के बारे में