मुंबई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण बीएमसी 250 आईसीयू बेड जोड़ेगी
मुंबई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण बीएमसी 250 आईसीयू बेड जोड़ेगी
मुंबई, सात सितंबर (भाषा) मुंबई में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर नगर निगम ने अगले तीन दिनों में अपने अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 250 आईसीयू बेड जोड़ने का फैसला किया है ।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 250 आईसीयू बेड जोड़कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने पर हालात से निपटने के लिए कम से कम 350 बेड हमेशा खाली रहें।
उन्होंने कहा कि डीसीएच या डीसीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों के तहत करीब 4800 बेड खाली हैं और महानगर में स्थापित बड़े अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 6,200 बेड भी उपलब्ध हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हर दिन 2,000 मामले आने पर भी लक्षण वाले मरीजों के लिए मुंबई में बेड की उपलब्धता की कोई समस्या नहीं होगी।’’
पिछले सप्ताह से मुंबई में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो रही है और चार सितंबर को एक दिन में संक्रमण के 1929 मामले आए ।
बीएमसी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जांच बढ़ाने के कारण शहर में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं ।
मई और जून में बीएमसी रोजाना करीब 4,000 जांच करवा रही थी, जुलाई में 6500 नमूनों तक की जांच हुई और अगस्त में रोज करीब 7620 जांच हुई ।
भाषा आशीष नरेश
नरेश

Facebook



