लापता लड़के का शव बरामद
लापता लड़के का शव बरामद
अलीगढ़ (उप्र), 13 सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गढ़ी पार्क इलाके से लापता 12 साल के एक लड़के का शव उसके घर से कुछ दूरी पर बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र स्थित डोरी नगर कॉलोनी में रहने वाला 12 वर्षीय लड़का अतुल शर्मा बृहस्पतिवार रात लापता हो गया। उसके पिता गोपाल शर्मा के मुताबिक अतुल बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकला था मगर उसके बाद वापस नहीं लौटा।
उन्होंने बताया कि अतुल का पता नहीं लगने पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिवार को शनिवार को क्वारसी थाना क्षेत्र स्थित क्वारसी बाईपास के नजदीक एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी।
सूत्रों ने बताया कि परिजन ने शव की पहचान अतुल के रूप में की। शव काफी खराब हो चुका था। ऐसा लगता है कि उस पर तेजाब डाला गया है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



