लापता चार्टर्ड अकाउंटेंट का शव रेलवे पटरी पर मिला
लापता चार्टर्ड अकाउंटेंट का शव रेलवे पटरी पर मिला
ठाणे 17 अक्टूबर (भाषा) ठाणे में 11 अक्टूबर को अपने घर से लापता हुए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का शव रेल की पटरियों पर मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
रेलवे पुलिस ने कहा कि सागर देशपांडे (38) का शव 12 अक्टूबर को टिटवाला और खडवली रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर पाया गया। शव की शिनाख्त होने में समय लग गया।
मृतक के परिवार के अनुसार,वे टिटवाला जाने का बात कह कर घर से निकले थे।
आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में उनकी कंपनी में कई करोड़ के घोटाले के संबंध में देशपांडे से पूछताछ की थी।
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है।
भाषा शुभांशि प्रशांत
प्रशांत

Facebook



