मुजफ्फरनगर में युवक का शव मिला

मुजफ्फरनगर में युवक का शव मिला

मुजफ्फरनगर में युवक का शव मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 28, 2020 11:28 am IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के धनेड़ा गांव में 25 साल के एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव रविवार शाम को मिला था जिसपर तेज धार वाले हथियारों से चोट के निशान पाए गए हैं।

क्षेत्राधिकारी धनंजय कुश्वाहा ने बताया कि यह घटना सिखेड़ा पुलिस थाने की सीमा में हुई। मृतक की पहचान दानिश के रूप में हुई है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

वहीं पड़ोसी जिले शामली में रविवार को कब्रिस्तान के पास रेल की पटरियों पर 30 साल के एक व्यक्ति का शव मिला।

एसएचओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित का गला कटा हुआ था। उसकी पहचान की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा शुभांशि शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में