किसी सियासी पार्टी के प्रमुख के आने का कांग्रेस विरोध करती है तो फिर कांग्रेस भी रहे तैयार: बृजमोहन

किसी सियासी पार्टी के प्रमुख के आने का कांग्रेस विरोध करती है तो फिर कांग्रेस भी रहे तैयार: बृजमोहन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 6, 2017 5:14 am IST
किसी सियासी पार्टी के प्रमुख के आने का कांग्रेस विरोध करती है तो फिर कांग्रेस भी रहे तैयार: बृजमोहन

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन उनकी मौजूदगी में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन के ऐलान ने बीजेपी को भड़का दिया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी राजनीतिक दल के प्रमुख के आने का कांग्रेस विरोध करती है तो फिर उनके जब कोई बड़े नेता छत्तीसगढ़ आते हैं तो वो भी तैयार रहे। दरअसल, अमित शाह तीन दिन के दौरे पर 8 जून को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। लेकिन उनके प्रवास के दौरान ही कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन से लेकर चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने राज्य सरकार की कमीशनखोरी का मुद्दा बनाया है। जिस दिन अमित शाह राजधानी पहुंचेगे इसी बीच कांग्रेस ने सरकार के कमीशनखोरी को मुद्दा बनाते हुए 8 जून को राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। अमित शाह के दौरे के आखिरी दिन 10 तारीख को कांग्रेस ने प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। कांग्रेस के इस ऐलान को बीजेपी ने राजनीतिक परिपाटी के खिलाफ करार दिया है।