बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की लग्जरी कार जब्त

बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की लग्जरी कार जब्त

बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की लग्जरी कार जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: June 24, 2021 10:24 am IST

गाजीपुर (उप्र), 24 जून (भाषा) मऊ से बसपा के बाहुबली विधायक गाजीपुर निवासी मुख्तार अंसारी की लग्जरी कार को पुलिस ने बेनामी संपत्ति के रूप में जब्त कर लिया है।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) ओजस्वी चावला ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुख्तार की एक कीमती कार का पंजीकरण विकास कंस्ट्रक्शंस के नाम पर है। इस कंपनी में मुख्तार की पत्नी अफशां की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा मुख्तार के सालों अनवर शहजाद और शरजील रजा की हिस्सेदारी 20-20 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के नाम कार का पंजीकरण होने पर उसे बेनामी संपत्ति माना जाएगा। माफिया तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुख्तार की कार जब्त करने की कार्यवाही की गई है।

 ⁠

ओजस्वी ने बताया कि यह कार मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी के गाजीपुर नगर के सैय्यदवाड़ा मुहल्ले में स्थित घर से जब्त की गई है।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में