जुगनी नदी पुल से गिरी बस ड्राइवर सहित सभी यात्री घायल
जुगनी नदी पुल से गिरी बस ड्राइवर सहित सभी यात्री घायल
कांकेर -कल आधी रात को कोंडागांव से 20 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 30 में जुगनी पुल के पास एक यात्री बस पलट गयी। जिसमे सवार यात्री और बस ड्राइवर बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए हैं.बताया जा रहा है कि बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी .घायलों में सवार यात्रियों ने बताया कि बस काफी तेजी में चल रही थी और ड्राइवर को नींद आ रही थी इसलिए बस अनियंत्रित हुई और नदी में जा गिरी। बस जुगनी नदी पुल के पास 3 बार पलटी खायी और उसके बाद सीधी खड़ी हो गई. बस में करीब 39 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों को मामूली चोट आई थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.हालांकि हादसा इतना बड़ा था लेकिन खबरों के मुताबिक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं

Facebook



