सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक निरस्त, बीजेपी नेता मदन लाल सैनी के निधन के चलते हुई रद्द

सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली में होने वाली बैठक निरस्त, बीजेपी नेता मदन लाल सैनी के निधन के चलते हुई रद्द

  •  
  • Publish Date - June 25, 2019 / 07:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

भोपाल। सदस्यता अभियान को लेकर दिल्ली में मंगलवार को होने वाली बैठक रद्द हो गई है। इस बैठक में बीजेपी के सांसद समेत कई दिग्गज अपनी उपस्थित होना था। दरअसल राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के चलते ये बैठक निरस्त हो गई है।

ये भी पढ़ें: एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर निर्वाचन रद्द करने की मांग, HC ने निर्वाचन आयोग को नोटिस 

बता दे कि बीजेपी सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान बीजेपी सांसदों के साथ दिल्ली में मंगलवार को बड़ी सदस्यता अभियान की रणनीति तैयार करने को लेकर बड़ी बैठक करने वाले थे, लेकिन फिलहाल ये बैठक निरस्त कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: रिटायर्ड इंजीनियर के घर EOW का छापा, कार्रवाई जारी, शाम तक बड़ा खुलासा 

बता दे कि इससे पहले रविवार को बीजेपी सदस्यता अभियान की मुख्य बैठक की गई थी, जिसमें संभाग स्तर की अलग-अलग बैठकों में प्रदेश के नेता रणनीति सदस्यता को लेकर रणनीति तय किए। साथ ही बूथ स्तर तक हर शक्ति को केंद्र पर के पहुंचने और सदस्यता का वेरिफिकेशन कराने पर जोर देने को लेकर चर्चा की गई।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BkYQ0yH8uic” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>