उप्र में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, तीन युवकों की मौत

उप्र में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, तीन युवकों की मौत

उप्र में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, तीन युवकों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: March 31, 2021 8:06 am IST

कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 31 मार्च (भाषा) कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम मुन्ना (28), शोभित (25) और शिवम (26) छिबरामऊ में खड़ी शिवम की कार लेने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में तालग्राम थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे अंडरपास के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल की एक कार से टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शोभित और शिवम ने कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

 ⁠

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं सलीम निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में