कार और मोटरसाइकिलों की टक्कर : पांच लोगों की मौत

कार और मोटरसाइकिलों की टक्कर : पांच लोगों की मौत

कार और मोटरसाइकिलों की टक्कर : पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 17, 2021 3:25 pm IST

झांसी (उत्तर प्रदेश), 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के गरौठा क्षेत्र में कार और दो मोटरसाइकिलों के बीच जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक राहुल ने सोमवार को बताया कि 16/17 मई की मध्य रात्रि को गुरसराय से कोटरा की ओर जा रही एक कार की गरौठा थाना क्षेत्र के कुरेठा इलाके के पास सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों के साथ जबर्दस्त टक्कर हो गयी।

राहुल ने बताया कि इस हादसे में घनाराम (60), प्रेमचंद (40), धर्मेंद्र (28) तथा कृष्णा (तीन) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप (30) ने आज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं सलीम

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में