सावधान! एक्सपायरी डेट की सॉफ्टड्रिंक में नई डेट डालकर खपाने की तैयारी, छापामार कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा
सावधान! एक्सपायरी डेट की सॉफ्टड्रिंक में नई डेट डालकर खपाने की तैयारी, छापामार कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक्सपायरी हो चुकी साॅफ्टड्रिंक्स की करीब पांच हजार बोतल और कैन नई डेट डालकर खपाने की तैयारी चल रही थी। जिसके बाद सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की और पूरी साॅफ्टड्रिंक्स जब्त कर गोडाउन संचालक कमलेश कुमार को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज मिले 1064 नए संक्रमित, 17 कोरोना मरीजों की मौत, 936 मरीज हुए डिस्चार्ज..देखिए अपने …
क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई ईदगाह हिल्स क्षेत्र में बने गोडाउन पर की। टीम के अनुसार गोडाउन संचालक बोतल और कैन की पुरानी डेट मिटाकर नई डेट डालने की तैयारी कर रहा था। यह फरवरी में हो एक्सपायर गई थीं।
ये भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में गरजे कांग्रेस नेता, बीजेपी के मेगा शो क…

Facebook



