मंत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला, कमलनाथ ने कहा- ‘मैं अपमान नहीं करता पोल खोलता हूं’

मंत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला, कमलनाथ ने कहा- 'मैं अपमान नहीं करता पोल खोलता हूं'

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

खंडवा। डबरा की सभा में मंत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है, एक तरफ जहां सीएम शिवराज आज मौत व्रत पर रहे वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज के उपवास पर निशाना साधते हुए इमरती देवी को फिर से निशाने पर लिया है। कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं अपमान नहीं करता पोल खोलता हूं’।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज बोले- इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी से मन बहुत दुख…

वहीं आज विरोध में बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में मौन धरने में पर बैठे हुए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि हम देवी के उपासक हैं, नवरात्रि में बेटियों की पूजा होती है। इमरती देवी मजदूर परिवार में जन्म लेकर मंत्री के पद पर पहुंची है। लेकिन कांग्रेस ने आज उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जय विलास पैलेस के गेट के बाहर कांग्रेस देगी मौन धरना, किसान की मौत …

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मन बहुत दुखी है, जनता सब समझती है। मैं सोनिया गांधी मैडम से सवाल करना चाहता हूं आप खुद महिला हो। क्या किसी बहन के खिलाफ ऐसी बात शोभा देती है। फैसला आपको करना है…मैं आपको पत्र लिख रहा हूं। मुझे आपके उत्तर का इंतज़ार रहेगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के विवादित बयान के खिलाफ सीएम शिवराज कल करेंगे दो घंट…