बीजेपी नेता की दादागिरी, तहसीलदार को बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने दर्ज किया केस

बीजेपी नेता की दादागिरी, तहसीलदार को बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने दर्ज किया केस

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

बलिया (उप्र), (भाषा) जिले के बेरिया क्षेत्र में हलका तहसीलदार को बंधक बनाने के आरोप में भाजपा के एक नेता और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Read More News: कोरोना की वजह से होली का व्यापार हुआ चौपट, 35 हजार करोड़ रु के नुकसान का अनुमान, चीन को भी लगा बड़ा झटका

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि बैरिया के तहसीलदार शिवसागर दुबे की शिकायत पर स्थानीय भाजपा नेता शिवकुमार वर्मा और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार शाम मामला दर्ज किया गया।

Read More News:  7 दिनों तक आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी, जशपुर का ये इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

दुबे ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गत 27 मार्च को बैरिया गांव से एक जमीन की नाप कराकर लौट रहे थे कि तभी शिवकुमार वर्मा मोटरसाइकिल सवार अपने करीब 20 साथियों के साथ छपरा गांव के मोड़ पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि संबंधित लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें लगभग आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा।

Read More News: तेंदुलकर, बद्रीनाथ, यूसुफ के बाद इरफान पठान भी आए कोरोना की जद में, रायपुर में आयोजित रोड

तहसीलदार ने वर्मा को आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति बताते हुए अपने साथ अप्रिय घटना की आशंका जताई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शिवकुमार वर्मा भाजपा के स्थानीय नेता हैं और बैरिया नगर पंचायत की अध्यक्ष शांति देवी के बेटे हैं। उन्होंने अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय विधायक उनसे रंजिश रखते हैं और उनके इशारे पर ही उनके विरुद्ध झूठे आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

Read More News: मार्च में मई का कहर, प्रदेश के 5 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी