‘पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने के नाम पर महंत ने लूट ली आबरू’, महंत मौनी बाबा पर नाबालिग ने लगाया आरोप

'पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने के नाम पर महंत ने लूट ली आबरू', महंत मौनी बाबा पर नाबालिग ने लगाया आरोप

‘पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने के नाम पर महंत ने लूट ली आबरू’, महंत मौनी बाबा पर नाबालिग ने लगाया आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: March 6, 2021 1:54 pm IST

बलिया: बलिया जिले के प्रसिद्ध खैरा मठ के महंत मौनी बाबा के खिलाफ अदालत के आदेश पर दुष्कर्म की एक नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। महंत पर 17 वर्षीया एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।

Read More: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, ममता बनर्जी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को उतारा चुनावी मैदान में

उभांव थाना के प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के गत तीन जनवरी के आदेश पर उभांव थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम स्थित खैरा मठ के महंत मौनी बाबा के खिलाफ शुक्रवार को एक मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

Read More: कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कराने वाले लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता, निर्देश जारी

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत महंत के खिलाफ यह नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।

Read More: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- शिक्षा का उद्देश्य है ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना

किशोरी ने आज पत्रकारों से कहा, ”महंत उसका नजदीकी रिश्तेदार है और उसके पिता की मौत के बाद उसकी पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी उठाने का आश्वासन देकर उसे मठ में लाया था। वह पिछले पांच साल से उसके साथ बलात्कार कर रहा था।’

Read More: विचार विश्वास यात्रा के दौरान चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए सांसद सुधीर गुप्ता, विकास कार्यों का किया अवलोकन

पीड़िता ने कहा, ‘‘वह पिछले दो साल से अधिक समय से न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर उसने अदालत में वाद दायर किया था।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायालय कार्यालय से आदेश बिलम्ब से थाना को प्राप्त हुआ, जिस कारण प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई।

Read More: कक्षा 8वीं से स्नातक पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 09 और 10 मार्च को रोजगार अवसर शिविर का आयोजन

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"