व्यक्ति के खिलाफ साली की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

व्यक्ति के खिलाफ साली की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

व्यक्ति के खिलाफ साली की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 27, 2020 6:49 am IST

ठाणे, 27 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक मामूली विवाद को लेकर अपनी साली को कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भोईवाड़ा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात भिवंडी इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी शाहिद लालमोहम्मद अंसारी को यह पसंद नहीं था कि उसकी साली के बच्चे उसके घर अपने मौसेरे भाई बहनों के साथ खेलने के लिए आएं। दोनों परिवार भिवंडी में हांडी परिसर में रहते हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को आरोपी पीड़िता के घर गया और उसके परिवार वालों को गालियां देने लगा। जब उसने आपत्ति की, तो आरोपी ने उस पर कथित तौर पर चाकू से कई वार किए और भाग गया।

पीड़िता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि महिला के पति की शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश


लेखक के बारे में