मुंबई में 23 मंजिला इमारत पर स्टंट करने के सिलसिले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई में 23 मंजिला इमारत पर स्टंट करने के सिलसिले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई में 23 मंजिला इमारत पर स्टंट करने के सिलसिले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: October 15, 2020 10:11 am IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कांदीवली की एक बहुमंजिला इमारत की खिड़की के बाहर बने संकरे प्लेटफॉर्म पर कथित रूप से स्टंट करने को लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि 23 मंजिला इमारत ‘भारत एसआरए’ की ऊपरी मंजिल की खिड़की के बाहर बने संकरे प्लेटफॉर्म पर खतरनाक स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और स्थानीय पुलिस के संज्ञान में आया है।

उन्होंने कहा कि वीडियो में एक व्यक्ति उस प्लेटफॉर्म पर हाथों के बल उलटा खड़ा है जबकि दो अन्य उसका वीडियो बना रहे हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (जीवन या दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना) और 34 (समान मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में