कृषि कानूनों के विरूद्ध प्रदर्शन पर केंद्र चुप्पी तोड़े : शिवसेना

कृषि कानूनों के विरूद्ध प्रदर्शन पर केंद्र चुप्पी तोड़े : शिवसेना

कृषि कानूनों के विरूद्ध प्रदर्शन पर केंद्र चुप्पी तोड़े  : शिवसेना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: May 27, 2021 12:42 pm IST

मुंबई, 27 मई (भाषा) शिवसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र को तीन नये कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों के प्रदर्शन पर ‘चुप्पी’ तोड़नी चाहिए और अपना ‘उदासीन’ रवैया छोड़ना चाहिए।

निजी क्षेत्र व्यापार, अनुबंध खेती और खाद्यानों की भंडारण सीमा खत्म करने को बढ़ावा देने वाले ये तीनों कानून पिछले साल बनाये गये थे जिसका किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को काला दिवस मनाया था।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि केंद्र ने कृषकों पर नये कानूनों को थोप दिया।

 ⁠

मराठी दैनिक ने कहा कि विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने की किसानों की मांग नहीं मानकर केंद्र उन्हें अपना आंदोलन जारी रखने के लिए बाध्य कर रहा है।

संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना समेत 12 बड़े राजनीतिक दलों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है और उन सभी ने 26 मई को उनके काला दिवस का भी समर्थन किया।

शिवसेना ने कहा कि केंद्र को अपनी ‘‘चुप्पी’’ तोड़नी चाहिए तथा प्रदर्शन एवं प्रदर्शनकारियों की मांगों के प्रति उदासीन रवैया नहीं दिखाना चाहिए।

सामना के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘केंद्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकारें किसान आंदोलन खत्म कराने की हरसंभव कोशिश कर रही हैं, उसके बाद भी किसान उनके मनमाने रवैये को झेलते हुए डटे हुए हैं।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में