4 आईएएस के प्रभार में फेरबदल,जितेंद्र शुक्ला-तारण सिन्हा के विभागों की अदला-बदली, देखिए सूची
4 आईएएस के प्रभार में फेरबदल,जितेंद्र शुक्ला-तारण सिन्हा के विभागों की अदला-बदली, देखिए सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा और संस्कृति विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला के विभागों की अदला-बदली की है।
जबकि ईमिल लकड़ा को स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है और कार्तिकेय गोयल को उप सचिव पीएचई का कार्यभार दिया गया है।
देखिए सूची

वेब डेस्क, IBC24

Facebook



