जलकी केस में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा शपथ पत्र, निर्वाचन को चुनौती पर सरोज को भी नोटिस

जलकी केस में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा शपथ पत्र, निर्वाचन को चुनौती पर सरोज को भी नोटिस

जलकी केस में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा शपथ पत्र, निर्वाचन को चुनौती पर सरोज को भी नोटिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: June 18, 2018 8:39 am IST

बिलासपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जलकी अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट ने राज्य शासन से शपथ पत्र मांगा है। कोर्ट ने राज्य शासन से कहा कि सारी बात शपथ पत्र के जरिए कोर्ट में बताएं। बता दें, मामले में राज्य शासन की ओर से कहा जा रहा है कि यह मामला राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है। वहीं राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर अदालत ने सरोज पांडे को नोटिस देते हुए जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि, महासमुंद जिले के जलकी में कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों और और नौकरों के नाम पर ली गई जमीन पर वन विभाग को 4.124 हेक्टेयर जमीन जलकी निवासी विष्णु उर्फ श्यामलाल और चार अन्य ने दान में दी थी और अब वह मंत्री के परिजनों के नाम पर रजिस्ट्री की जा चुकी है। इस मामले को लेकर रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक और उनके पति ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा के जरिए जनहित याचिका लगाई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : दिल्ली से लौटे रमन, कहा- जरुरत पड़ी तो केंद्र की टीम भी भेजेंगे सुपेबेड़ा

इसी तरह सरोज पांडे के निर्वाचन को चुनौती देते हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे लेखराम साहू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि सरोज पांडे प्रस्तावक संसदीय सचिव बने थे। याचिका में यह भी कहा गया है कि सरोज ने नामांकन पत्र में झूठी जानकारी दी है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में