छग: 1 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, होगी 8 बैठकें

छग: 1 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, होगी 8 बैठकें

छग: 1 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, होगी 8 बैठकें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 4, 2017 4:05 pm IST

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली है। इस सत्र में पहला अनुपूरक भी पेश होने साथ ही कुछ नए विधेयकों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इस सत्र में विपक्ष किसानों की आत्महत्या का मुद्दा जोर शोर से उठाने की तैयारी में है। धान का बोनस देने और समर्थन मूल्य बढ़ाने समेत साथ ही बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल वायदों को पूरा करने की मांग विपक्ष करेगा।  इधर राज्य के कृषि मंत्री ने कहा है कि विपक्ष यदि मानसून सत्र के दौरान बरसेगा तो सत्ता पक्ष डबल बरसेगा। 

 ⁠

लेखक के बारे में