नक्सलियों ने की अपहृत ग्रामीणों की हत्या, बेटी की मार्मिक अपील का भी नहीं हुआ असर | CG News :

नक्सलियों ने की अपहृत ग्रामीणों की हत्या, बेटी की मार्मिक अपील का भी नहीं हुआ असर

नक्सलियों ने की अपहृत ग्रामीणों की हत्या, बेटी की मार्मिक अपील का भी नहीं हुआ असर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 11, 2018/4:38 am IST

किरंदुल। पिछले सप्ताह बुधवार की दरमियानी रात बचेली के वार्ड क्रमांक 9 स्थित घर से अपहरण कर ले गए ग्रामीण हूंगा कर्मा की 5 दिनों बाद सोमवार रात को नक्सलियों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी।

एक अन्य व्यक्ति जिसे पोस्टर के माध्यम से भीमा मुचाकी बताया गया, उसकी भी नक्सलियों ने हत्या कर दोनों के शव को बचेली रेलवे स्टेशन के मार्ग में फेंक दिया। शवों के पास फेंके पोस्टरों में हत्या की जिम्मेदारी लेते प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पश्चिम बस्तर डिविशनल कमेटी ने हूंगा को गोपनीय सैनिक और भीमा को पुलिस मुखबिर बताया हैग्रामीण हूंगा की बेटी ने अपने पिता को छोड़ देने की मार्मिक अपील नक्सलियों से की थी, लेकिन नक्सलियों पर उस अपील का कोई असर नहीं पड़ा

यह भी पढ़ें : सातवें वेतनमान में चुनाव और रुपए में गिरावट सबसे बड़ा अडंगा, जानिए लेटेस्ट अपडेट

वहीं जबकि पुलिस ने हूंगा का किसी भी तरह के पुलिस संबंधों से इंकार किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। घटना सोमवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है रेलवे स्टाफ को 11 बजे यार्ड छोड़ने गए ड्राइवर ने वापसी में दो अज्ञात लोगों की लाश देखी और सूचना दी  घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

वेब डेस्क, IBC24