संविलियन के लिए रमन का आभार, विसंगतियों के लिए सौंपा मांग पत्र | CG Shikshakarmi:

संविलियन के लिए रमन का आभार, विसंगतियों के लिए सौंपा मांग पत्र

संविलियन के लिए रमन का आभार, विसंगतियों के लिए सौंपा मांग पत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 6, 2018/3:46 am IST

बिलासपुर। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री रमन सिंह का संविलियन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आभार व मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए संविलियन के पश्चात उत्पन्न विसंगतियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए निम्न मांग पत्र सौंपा-समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से भूतलक्षी प्रभाव से क्रमोन्नति व समयमान वेतन का लाभ प्रदान किया जावे । 

पढ़ें- वेतन विसंगति के खिलाफ शिक्षाकर्मियों का मोर्चा, काली पट्टी लगाकर शिक्षक दिवस का किया बहिष्कार

शिक्षा विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति शिक्षक एलबी पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों की पदोन्नति से अविलंब किया जावे। व्याख्याता शिक्षक के वेतन में अंतर के आधार पर सहायक शिक्षक के लिए समानुपातिक वेतन संरचना निर्मित कर वेतनमान का लाभ दिया जावे । संविलियन हेतु वर्ष बंधन को समाप्त करते हुए समस्त पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया जावे। 

पढ़ें- घर के सामने से मासूम बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, पिता ने तेंदुए से संघर्ष कर बच्ची को बचाया

पंचायत नगरी निकाय संवर्ग के शिक्षकों के लिए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों में टेट एवं प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल किया जावे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों के वेतन विसंगति व अन्य मांगों के विषय में मांग पत्र प्राप्त हुआ है जिस पर विचार किया जाएगा।कार्यक्रम में रमन सिंह के साथ मंत्री अजय चंद्राकर, मंत्री अमर अग्रवाल, मंत्री पुन्नुलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, सांसद लखन लाल साहू के साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे। 

पढ़ें- हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी में टूटा पिंजरा, लाइब्रेरी रात 3 बजे तक खुली रहेगी, आने-जाने पर रोक खत्म

आभार सह मांग सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय संगठन मंत्री वासुदेव पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे जिला अध्यक्ष बिलासपुर संतोष सिंह,जिला सचिव करीम खान,विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ.अखिलेश तिवारी, डॉ. मुकेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, जिला कोषाध्यक्ष गंगेश्वर सिंह उईके, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय, सुभाष त्रिपाठी, आलोक दुबे, प्रणव तिवारी, आशीष गुप्ता, आदित्य पांडेय, निर्मल कौशिक, प्रमोद शर्मा, कौशल तिवारी, सुरेश साहू, कौस्तुभ पांडेय, कोकिला उपाध्याय, सीमा सोनी, तूलिका सिंह, पूर्णिमा तिवारी, ताराचंद बांका, सत्यनारायण तिवारी, बसंत कुमार नेताम, सुनील पांडेय,जय कौशिक,मोनिश कौशिक,साधेलाल पटेल,श्रीमती नीलम सिंह,राजेश पाण्डेय,अब्दुल गफ्फार खान,राजेश मिश्रा,श्रीमती सरोज आर्मो,श्रीमती पूजा तिवारी,श्रीमती संगीता तिवारी,तरुण नामदेव,मुकेश कोरी, राम नारायण साहू,रूपेंद्र सिंह महिलांगे, संजय नामदेव, सूरज क्षत्रिय, विनोद गुप्ता, रामचंद्र राठौर, अजीत तिवारी, आलोक दुबे, आलोक पांडेय, कमल नारायण गौरहा, शोभाराम पालके, चंद्रकांत पांडेय, शारदा यादव, रिचा तिवारी, शशि देवी वर्मा, संध्या यादव, रजनी शर्मा, आभा गुप्ता, विजयलक्ष्मी अवस्थी,लोभे राम साहू, रजनीश पांडेय, योगेश पांडेय, राजेश कुमार मिश्रा, शिवनाथ यादव, नरेश पात्रे, विजय राय, रेवाराम घृतेश, सुकृत कुर्रे, प्रमोद राय, प्रदीप खुसरो, मोतीलाल राठौर, कन्हैया गजेंद्र, शिखा जायसवाल, रितेश सोनकर, लक्ष्मण सोनवानी, रवि वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।

 

वेब डेस्क, IBC24