कांग्रेस ने जयवीर और राधिका को दी छत्तीसगढ़ में मीडिया की जिम्मेदारी, चुनाव तक डालेंगे डेरा | Chhattisgarh Congress :

कांग्रेस ने जयवीर और राधिका को दी छत्तीसगढ़ में मीडिया की जिम्मेदारी, चुनाव तक डालेंगे डेरा

कांग्रेस ने जयवीर और राधिका को दी छत्तीसगढ़ में मीडिया की जिम्मेदारी, चुनाव तक डालेंगे डेरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 11, 2018/8:08 am IST

रायपुर। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव वाके 5 राज्यों में मीडिया इंचार्ज और समन्वयक की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ में ये जिम्मेदारी जयवीर शेरगिल और राधिका खेरा को सौंपी गई है। जबकि प्रियंका चतुर्वेदी को मप्र में प्रभार सौंपा गया है। राजस्थान के लिए पवन खेरा, तेलंगाना के लिए नासिर हुसैन और मिजोरम के लिए जरिता लैतफलांग को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज जयवीर शेरगिल और संमन्वयक राधिका सिंह जल्द रायपुर आएंगे। वे विधानसभा चुनाव तक यहीं डेरा डालेंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण में 12 नवंबर को जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा तूफान तितली,जानिए ऐसा नाम क्यों रखा गया तूफान का,ऐसे होता है नामकरण

वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा। सभी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित कि जाएंगे।

वेब डेस्क, IBC24