अधिकारियों के बीच गंभीर विवाद को लेकर चर्चा में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड, मारपीट के बाद अधिकारी-कर्मचारियों के बीच मची खलबली | Chhattisgarh Housing Board, in the discussion on serious dispute between the officers

अधिकारियों के बीच गंभीर विवाद को लेकर चर्चा में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड, मारपीट के बाद अधिकारी-कर्मचारियों के बीच मची खलबली

अधिकारियों के बीच गंभीर विवाद को लेकर चर्चा में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड, मारपीट के बाद अधिकारी-कर्मचारियों के बीच मची खलबली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 6, 2021/3:27 pm IST

रायपुर। अब तक घोटालों और अनियमितताओं के चलते सुर्खियों में रहने वाला छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड अब अधिकारियों के बीच गंभीर विवाद को लेकर चर्चा में है। गुरुवार की शाम हाउसिंग बोर्ड के संपदा प्रबंधक राजेश नायर और संपदा अधिकारी एस एम शेख के बीच मारपीट के बाद अधिकारी कर्मचारियों के बीच खलबली मची हुई है। शनिवार को इस मामले में बोर्ड के आयुक्त ने जनसंपर्क अधिकारी और संपदा प्रबंधक राजेश नायर को निलंबित कर दिया। शनिवार को ही उसके खिलाफ मामला दर्ज होने और उसके गिरफ्तार होने की रिपोर्ट हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय को मिली। रिपोर्ट मिलते ही आयुक्त ने उसके निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

ये भी पढ़ेंः सत्ता-संगठन में सामंजस्य बनाने कांग्रेस की बैठक संपन्न, कई जिलाध्यक्षों ने काम नहीं होने पर जताई …

उधर, गिरफ्तार राजेश नायर की जमानत याचिका भी कोर्ट से शनिवार को खारिज हो गई। दरअसल गुरुवार की शाम राजेश नायर और एसएम शेख के बीच मारपीट हुई थी आरोप है कि राजेश नायर ने एसएम शेख का रास्ता रोककर 20 लाख रुपए मांगे । रुपए नहीं मिलने पर उसके प्रमोशन को रुकवाने की धमकी दी । इसी विवाद में दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। हालांकि इस पूरे मामले को हाउसिंग बोर्ड के अलग-अलग खेमे के अधिकारियों के बीच जारी गंभीर गुटबाजी के रूप में भी देखा जा रहा है ।

ये भी पढ़ेंः भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 26 जिला अध्यक्…

बता दें कि इस मामले के फरियादी एसएम शेख पर दो-तीन महीने पहले हाउसिंग बोर्ड की महिला कर्मचारी से बदतमीजी करने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा था । तब कर्मचारी संघ की ओर से राजेश नायर ने मामले को लीड किया और इसकी शिकायत महिला आयोग में करवाई थी । एस एम शेख के ऊपर पहले से ही कई गंभीर मामलों की शिकायत दर्ज है । बताया जाता है कि गुरुवार की घटना के बाद राजेश नायर भी एसएम शेख के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने सिविल लाइन थाने पहुंचा था । लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की।

ये भी पढ़ेंः आगामी आदेश तक यहां बंद रहेगी शराब दुकान, जिला प्रशासन ने जारी किया …