छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल दीपांशु काबरा बने बिलासपुर आईजी
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल दीपांशु काबरा बने बिलासपुर आईजी
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अमले में रोज फेर बदल की जा रही है अब बिलासपुर में आईजी पुरषोत्तम गौतम की भी विदाई हो चुकी है। और उनके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने एक शॉर्ट लिस्ट जारी करते हुए दुर्ग के आईजी दीपांशु काबरा का बिलासपुर के नये आईजी के रूप में पदस्थ किया है.आपको बता दें कि दीपांशु काबरा 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे बिलासपुर आईजी पुरषोत्तम गौतम की जगह लेंगे।

ये भी पढ़े — छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला
बता दें कि राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर दिया । आदेश में गौतम की जगह दीपांशु को बिलासपुर कि कमान सौंपी गई है | इसके साथ ही आईजी पुलिस मुख्यालय जीपी सिंह को दुर्ग का आईजी बनाकर भेजा गया है।

Facebook



