छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बिलासपुर में 49 डिग्री पहुंचा पारा

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बिलासपुर में 49 डिग्री पहुंचा पारा

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बिलासपुर में 49 डिग्री पहुंचा पारा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: May 23, 2017 5:20 am IST

छत्तीसगढ़ में गर्मी के अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। अब आसमान से आग बरस रही है और लोग लू की चपेट में आने लगे हैं। सोमवार को बिलासपुर में तापमान 49 डिग्री को छू गया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये अबतक का सबसे ज्यादा तापमान है। भीषण गर्मी की वजह से बिलासपुर का जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग घरों में दुबके नजर आए और सोमवार को सड़कें सूनी रहीं। छत्तीसगढ़ के दूसरे इलाकों में भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी से लोग परेशान है। राजधानी रायपुर में भी सोमवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने तापमान में अचानक बढ़ोतरी कर दी है।


लेखक के बारे में