Naxali Surrender News: बंदूक छोड़ चुनी शांति की राह, 5 महिला समेत 11 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण, SP के सामने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता की खबर सामने आई है।

Naxali Surrender News: बंदूक छोड़ चुनी शांति की राह, 5 महिला समेत 11 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण, SP के सामने किया सरेंडर

naxali surrender news/ image source: IBC24

Modified Date: December 17, 2025 / 06:10 pm IST
Published Date: December 17, 2025 5:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • 37 लाख रुपए के इनामी
  • 5 महिला और 6 पुरुष नक्सली

Naxali Surrender News: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। जिले में सक्रिय 11 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के दबाव और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। खास बात यह रही कि आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल हैं, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय बताए जा रहे थे।

SP के समक्ष सभी नक्सलियों ने किया सरेंडर

जानकारी के अनुसार, सभी नक्सलियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह सरेंडर राज्य सरकार की प्रभावी नक्सल पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और विकास कार्यों का सकारात्मक परिणाम है।

इन्हें भी पढ़ें :-

NSC SCheme: बिना कोई मेहनत किए, घर बैठे 4.5 लाख कमाने का मौका, जानें पोस्ट ऑफिस की इस शानदार योजना से कैसे होगा मुमकिन? 

 ⁠

Damoh Fake Doctor: इस अस्पताल के फर्जी डॉक्टर ने ऑपरेशन कर ले ली 7 मरीजों की जान, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, कही ये बड़ी बात 


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।