Damoh Fake Doctor: इस अस्पताल के फर्जी डॉक्टर ने ऑपरेशन कर ले ली 7 मरीजों की जान, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, कही ये बड़ी बात

इस अस्पताल के फर्जी डॉक्टर ने ऑपरेशन कर ले ली 7 मरीजों की जान, Damoh fake doctor case: Bail plea of ​​doctors who killed patients rejected

Damoh Fake Doctor: इस अस्पताल के फर्जी डॉक्टर ने ऑपरेशन कर ले ली 7 मरीजों की जान, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, कही ये बड़ी बात

Shahdol News/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: December 17, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: December 17, 2025 5:27 pm IST

जबलपुर Damoh Fake Doctor: मध्यप्रदेश के दमोह के मिशन हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर द्वारा हार्ट सर्जरी किए जाने और मरीजों की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस गंभीर प्रकरण में मिशन हॉस्पिटल के तीन संचालकों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इनमें प्रमुख आरोपी अजय लाल सहित तीन संचालक शामिल हैं।

मामला फर्जी डॉक्टर एम जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव से जुड़ा है, जो दमोह स्थित मिशन हॉस्पिटल में खुद को हृदय रोग विशेषज्ञ बताकर हार्ट सर्जरी करता था। जांच में सामने आया है कि आरोपी के पास न तो मान्य मेडिकल डिग्री थी और न ही हृदय शल्य चिकित्सा करने का कोई वैध पंजीकरण। इसके बावजूद वह मरीजों की सर्जरी करता था।

 ⁠

7 मरीजों की हुई थी मौत

 Damoh Fake Doctor: बता दें कि दमोह पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मिशन हॉस्पिटल के लाइसेंस और संचालन से जुड़े दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थी। नियमों के उल्लंघन और बिना योग्य डॉक्टरों के अस्पताल संचालन को लेकर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था। फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के बाद कम से कम 7 मरीजों की मौत हो गई थी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।