मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को करेंगे कैलाश मानसरोवर भवन का उद्घाटन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: December 10, 2020 4:37 pm IST

गाजियाबाद, 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद जिले में शनिवार को ‘कैलाश मानसरोवर भवन’ का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि शक्ति खंड-चार में निर्मित इमारत का उद्घाटन 13 दिसंबर को होना था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बुधवार रात को निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम अब 12 दिसंबर को शाम पांच बजे होगा।

पांडेय ने कहा कि गाजियाबाद के सांसद जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह , उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग और जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तैयारियों का जायजा लिया।

इमारत नौ हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई गई है और इसके निर्माण में 70 करोड़ रुपये की लागत आई है।

इस भवन में 300 कैलाश मानसरोवर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था है।

भाषा यश माधव

माधव


लेखक के बारे में