सीएम बघेल ने सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश, अपने जिलों से गुजर रहे मजदूरों के लिए भोजन के साथ जूते-चप्पलों की करें व्यवस्था

सीएम बघेल ने सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश, अपने जिलों से गुजर रहे मजदूरों के लिए भोजन के साथ जूते-चप्पलों की करें व्यवस्था

  •  
  • Publish Date - May 17, 2020 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन-पानी के साथ चप्पल जूते की व्यवस्था करें। रायपुर और राजनांदगांव जिले में मजदूरों को चप्पल वितरण का कार्य शुरू भी हो गया है। 

पढ़ें- शराब चोरी होने पर शिकायत लेकन थाने पहुंचा युवक, सुनिए चोरी की वारदात मदिरा प्रेमी की जुबानी…

कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों, यात्री जो भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

पढ़ें- 19 मई तक पेट्रोल पंप, किराना, दूध और मेडिकल रहेंगे बंद, जिला प्रशास…

ऐसे मजदूरों के लिए सीएम बघेल के निर्देशानुसार सभी जरूरतमंदों को राजनांदगांव के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट जो अन्य राज्यो से आए प्रवासियों के सुविधा के लिए बनाए गए है (बाघनदी ,सल्हेवारा , गातापार ,बोरतलाव कोहका ) केंद्रों में चप्पल जूतोंका वितरण किया जा रहा है।