'स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी' पर बोले सीएम बघेल, JEE-NEET परीक्षा रद्द हो, पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा- जानलेवा हो सकती परीक्षा | CM Baghel on 'Speak up for student safety', JEE-NEET exam canceled, PCC Chief Markam said - exam can be fatal

‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोले सीएम बघेल, JEE-NEET परीक्षा रद्द हो, पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा- जानलेवा हो सकती परीक्षा

'स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी' पर बोले सीएम बघेल, JEE-NEET परीक्षा रद्द हो, पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा- जानलेवा हो सकती परीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 28, 2020/8:38 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा रद्द हो हमारी यही कोशिश है। यह परीक्षा न हो, केंद्र सरकार के फैसले का हम विरोध करते है। सीएम ने यह बात ‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोलते हुए कही है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कोई भी माफिया गुंडागर्दी नहीं कर सकता : भूपेश बघेल, बीजेपी विधायक के सवाल पर सीएम…

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ‘स्पीक अप फ़ार स्टूडेंट सेफ़्टी’ पर बोलते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि JEE-NEET परीक्षा जानलेवा साबित हो सकती है। कोरोना काल में परीक्षा कराना ठीक नहीं, छात्रों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस आवाज़ उठाएगी।

ये भी पढ़ें: विधानसभा की कार्यवाही से भाजपा विधायकों ने किया वॉकआउट, खाद-बीज की …

बता दें कि अगले महीने सितंबर में JEE-NEET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इसक लिए तिथि भी घोषित कर दी गई है। वहीं कांग्रेस शासित कई राज्य की सरकार परीक्षा के आयोजन को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इसे रोकने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही, नेता प्रतिपक्ष ने धान-सोयाब…