आज सुबह 11:30 बजे सीएम भूपेश बघेल facebook पर रहेंगे LIVE, ट्वीट कर दी जानकारी
आज सुबह 11:30 बजे सीएम भूपेश बघेल facebook पर रहेंगे LIVE, ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर। आज सुबह 11:30 बजे सीएम भूपेश बघेल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लाइव रहेंगे, सीएम भूपेश बघेल ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत, मृतक के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज
सीएम बघेल ने लिखा, मैं भी बोलूँगा हिंदुस्तान की आवाज़ कल सुबह 11:30 बजे
– facebook पर LIVE आकर, आप भी आएँ LIVE और बोलें हिंदुस्तान की आवाज़।
मैं भी बोलूँगा
हिंदुस्तान की आवाज़
कल सुबह 11:30 बजे
– facebook पर LIVE आकर
आप भी आएँ LIVE और बोलें हिंदुस्तान की आवाज़ #JoinSpeakUpIndia
FB Page Link: https://t.co/7LYGZi1uBf pic.twitter.com/A9FQeydKkz
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 27, 2020
ये भी पढ़ें: आज से चलेंगे टैक्सी-आटो, जिले से बाहर जाने के लिए …
मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल इस दौरान जनता से सीधा संवाद करेंगे, इस दौरान वे लोगों से कोरोना से संबंधित समस्याओं और नियंत्रण उपायों के, जनता की दी जा रही राहत के संबंध में अपनी बात रख सकते हैं।

Facebook



