मुख्यमंत्री ने हज़रत अली के जन्म दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री ने हज़रत अली के जन्म दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

लखनऊ, 25 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हज़रत अली के जन्म दिवस पर प्रदेशवासियों को बुधवार को शुभकामनाएं दीं।

सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि हज़रत अली ने आपसी सद्भाव एवं सामाजिक समरसता का जो सन्देश दिया, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी हज़रत अली की शिक्षाएं पूरी तरह प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री ने हज़रत अली के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा दो गज की दूरी का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

भाषा जफर अर्पणा

अर्पणा