साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, भीड़ नियंत्रित करने रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट.. देखिए रूट प्लान

साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह, भीड़ नियंत्रित करने रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट.. देखिए रूट प्लान

  •  
  • Publish Date - December 15, 2018 / 05:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में 18 दिसंबर को रायपुर में होना प्रस्तावित है। शपथ ग्रहण के दिन साइंस कॉलेज जाने वाले मार्ग में भारी भीड़ होगी इसलिए पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट करने का रुट प्लान जारी किया है।

पढ़ें- भूपेश बघेल के बंगले के बाहर जुटने लगे समर्थक और कार्यकर्ता, बढ़ाई गई सुरक्षा

समारोह में शामिल होने वाले वीआईपी, वीवीआइपी, मंत्रीगण, विधायक और आमंत्रित अतिथि रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा ब्रिज के ऊपर जाकर आगे से यू-टर्न कर रोहिणीपुरम नया मार्ग गोल चौक से साइंस कॉलेज मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। वहीं विभिन्न जिलों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले सामान्य नागरिक रिंग रोड नंबर 1 से सरोना ब्रिज टोयोटा शोरूम के पास आमानाका थाना मोड़ से कांगेर वैली अकैडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर समारोह स्थल तक पैदल जाएंगे।

पढ़ें- चुनाव मैदान के बाद अब खेल का मैदान, गली में क्रिकेट खेलते नजर आए ओप…

समारोह के दौरान रिंग रोड नंबर 1 और रिंग रोड 2 मे भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर शहर से जी ई रोड होकर दुर्ग भिलाई जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित कर टाटीबंध से रिंग रोड नंबर 1 होकर पचपेडी नाका चौक से कालीबाड़ी शास्त्री चौक होकर बस स्टैंड रहेगा।