रायपुर : सीएम रमन ने दी राजधानी को 680 करोड़ की सौगातें
रायपुर : सीएम रमन ने दी राजधानी को 680 करोड़ की सौगातें
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह रायपुर में कई नए विकास कार्यों का एक साथ भूमिपूजन किया.. शहर में केंद्री नेरो गेज रेल्वे लाइन की जगह पर फोर लेन मार्ग, स्काई वाक फ्लाई ओवर, रेल्वे अंडर ब्रिज, रोड पासेस और शहीद स्मारक भवन नव निर्माण काम किया जाना है.. जिसका मुख्यमंत्री रमन सिंह भूमिपूजन भी किया.. PWD की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों का एक ग्राफिक्स एनिमेशन भी तैयार किया गया है..। जिसे कार्यक्रम के दौरान लोगों को दिखाया गया..। जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है… कि ओवरब्रिज, बाइपास और शहीद स्मारक भवन बनने के बाद कैसा नजर आएगा…

Facebook



