ट्रक और चौपहिया वाहन के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

ट्रक और चौपहिया वाहन के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल

ट्रक और चौपहिया वाहन के बीच टक्कर, चार की मौत, छह घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 14, 2021 6:10 am IST

आजमगढ़ (उप्र) 14 फरवरी (भाषा) आजमगढ़ जिले में गोरखपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर बगहीदाड़ के समीप शनिवार रात एक अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को लेकर जा रहे एक चौपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (सगड़ी) अजय यादव ने बताया कि मजदूर एक चौपहिया वाहन में सवार होकर गोरखपुर से वाराणसी जा रहे थे, तभी जीयनपुर कोतवाली में बगहीदाड़ के समीप देवरिया जा रहा बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने चौपहिया वाहन को सामने से टक्कर मार दी।

यादव ने बताया कि तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां एक और घायल मजदूर की मौत हो गयी। चिकित्सकों ने अन्य घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मृतकों में ट्रक चालक विपिन चौहान, सुक्खू मिस्त्री और रमेश शामिल हैं। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

भाषा सं आनन्द प्रशांत सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में