एसआई को महंगा पड़ा रौब दिखाना, दर्ज हुई शिकायत, मैकेनिकों से मारपीट का मामला

एसआई को महंगा पड़ा रौब दिखाना, दर्ज हुई शिकायत, मैकेनिकों से मारपीट का मामला

  •  
  • Publish Date - January 8, 2019 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

डबरा। खाकी के नशे में चूर सब इंस्पेक्टर को रौब दिखाना महंगा पड़ गया। कार मैकेनिकों ने उनके खिलाफ थप्पड़ मारने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है और उनकी शिकायत के बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।

पढ़ें-दिग्विजय का आरोप- विधायकों को खरीदने बीजेपी ने दिया 100 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

दरअसल बीती शाम डबरा सिटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर साधु सिंह गुर्जर अपनी कार बनवाने MS गार्डन के पास बनी दुकान पर पहुंचे। जहां काम कर रहे कार इंजीनियर आशिक खान और रिंकू जाटव ने समय ना होने का हवाला देते हुए कार सुधारने से मना कर दिया। जिस पर साधु सिंह उन पर भड़क गए और जातिगत गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट भी शुरु कर दी। वहीं जब इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद हीरा सिंह को लगी तो वे पुलिस उप निरीक्षक साधु सिंह गुर्जर और पीड़ितों के बीच हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगे।

पढ़ें- क्रिकेट ग्राउंड में बल्ले की जगह चला कट्टा, युवक घायल

लेकिन एसआई ने वार्ड पार्षद के साथ भी बदसलूकी शुरु कर दी.. घटना के बाद वार्ड पार्षद और पीड़ित मैकेनिकों ने दर्जनभर कार मैकेनिकों के साथ सिटी थाने का घेराव कर दिया। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर एसआई के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।